उझानी बदायूं 31 मार्च। श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर एवं ब्रह्मदेव धाम समिति के दो दिवसीय हनुमान जयंती महोत्सव में 13 अप्रैल को भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर एवं ब्रह्मदेव धाम समिति के प्रबंधक राजेन्द्र प्रसाद बाबा ने बताया कि इस बार हनुमान जयंती महोत्सव में 12 अप्रैल को बजरंगबली का भव्य व दिव्य श्रृंगार करने के उपरांत महाआरती व सुन्दर काण्ड का पाठ आरंभ होगा। दोपहर 12.15 पर हवन में बजरंग बली को पूर्णाहुति अर्पित की जाएगी। 13 अप्रैल को सुंदरकांड सम्पन्न होने पर आरती कर प्रसाद का वितरण किया जाऐगा। राजेन्द्र प्रसाद बाबा ने बताया कि इस बार हनुमान जयंती शोभायात्रा 13 अप्रैल 2.15 से पंचमुखी हनुमान मंदिर से आरंभ की जाएगी जो नगर के विभिन्न मार्गों पर होती हुई वापस मंदिर पर समाप्त होने के पश्चात ध्वजा पूजन के साथ आतिशबाजी का सुन्दर नजारा दिखाया जाऐगा। बाबा ने बताया कि इस बार मुरादाबाद, दिल्ली, बहजोई, मुम्बई, बरेली, देहरादून,एटा,मेरठ आदि जगह से घोड़ी नृत्य, ऊंट नृत्य,गौरिल्ला नृत्य की झांकी के अलावा महाकालेश्वर झांकी, राधाकृष्ण गोपियों का नृत्य, राम-रावण युद्ध, राम दरबार बाम्बे नासिक बैंड,वानर नृत्य आदि की सुन्दर प्रस्तुति देखने का श्रृद्धालुओं को मौका मिलेगा।—————————————- पंचमुखी हनुमान जी की पूजा को चाहिए यह सामिग्री– राजेन्द्र प्रसाद बाबा ने बताया कि जो भक्त हनुमान जयंती पर बजरंग बली की आरती करना चाहते हैं वह अपने घर प्रतिष्ठान पर एक थाली, मोती चूर के लड्डू, गुलाब जल, सुपारी,पान, रौली,चावल, सिंदूर,इत्र की शीशी,घी का दीपक,कपूर गंगाजल,पंचमेवा,फल,फूल,कलावा,व 1 नींबू से आरती कर सकते हैं।————————- राजेश वार्ष्णेय एमके।
