श्री कृष्ण इंटर कॉलेज बदायूं के रसायन विज्ञान प्रवक्ता राजीव प्रकाश गुप्ता, वाणिज्य प्रवक्ता दीपक सक्सेना एवं गणित प्रवक्ता अनिल कुमार सिंह की सेवानिवृत्ति के अवसर पर प्रबंध समिति एवं कॉलेज स्टाफ की ओर से दी गई विदाई पार्टी।
श्री कृष्ण इंटर कॉलेज बदायूं के सभागार में सेवानिवृत्त प्रवक्ताओं के स्वागत में विदाई पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें कॉलेज के अध्यापक राधेश्याम शर्मा, श्रीमती सोनल कपूर एवं विजय प्रकाश शर्मा ने एक कविता के माध्यम से, मनोज कुमार एवं शिव कुमार ने एक गीत के माध्यम से सेवानिवृत होने वाले साथियों को शुभकामनाएं प्रस्तुत की, जबकि डॉ बृजेंद्र कुमार ने अपने साथियों के साथ बहुत सारे संस्मरण प्रस्तुत करते हुए सेवानिवृत्त साथियों को शुभकामनाएं दी। कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर संदीप भारती एवं प्रबंधक श्री शैलेंद्र अग्रवाल ने सेवानिवृत्त प्रवक्ता गण को उपहार भेंट कर शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सेवानिवृत अध्यापक गण क के परिवारीजन सम्मिलित रहे। सेवानिवृत्त साथियों ने विद्यालय में सेवा के दौरान प्राप्त किए गए अनुभवों , कार्यों एवं विद्यालय प्रबंध समिति से प्राप्त आशीर्वाद के लिए प्रबंध समिति एवं स्टाफ के लिए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर प्रीति भोज का भी आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। यह जानकारी विवेक जौहरी ने देते हुए बताया।
