2:50 pm Tuesday , 22 April 2025
BREAKING NEWS

*मस्जिद में एतिकाफ़ में बैठे हुए लोगों का किया इस्तकबाल*

ककराला की बख्शी मस्जिद में 20 लोगों ने रमजान के आखिरी अशरे का एतिकाफ़ किया। एतिकाफ़ के आखिर में एक इस्तकबालिया प्रोग्राम का आयोजन हुआ।
प्रोग्राम में जनाब तसखीर आलम ने नात शरीफ पढ़कर शमा बांधा।
मस्जिद इमाम हाफिज नदीम ने अपने बयान में बताया। एतिकाफ़ बहुत फजीलत वाली इबादत है। बंदा अल्लाह पाक का क़ुरब हासिल करता है। और गुनाहों से तौबा करके नेक बन जाता है। दावते इस्लामी की जिम्मेदार मुदस्सिर खान ने कौम और मुल्क की तरक्की और अमन के लिए दुआ की।
सभी एतिकाफ़ में बैठने वालों का इस्तकबाल दावते-इस्लामी इंडिया के जिम्मेदारान ने फूल मालाओं से किया।
आखिर में सलातो सलाम हुआ।
इस मौके पर कारी इमरान, हाफिज जान मोहम्मद सकलैनी, हाफिज कमर, मौलाना इसरार उल हक, हाफिज आशिक रसूल, कारी फैज अख्तर, कारी शाबान ,अली दराज, नदीम खान, कुर्तुल हक़, कमर भाई, अब्दुल रहीम, आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।