उझानी बदायूं 31 मार्च। नवरात्र के दूसरे दिन घरों-मंदिरों में शक्ति स्वरूपा के दूसरे स्वरूप मां ब्रह्मचारिणी की विधि-विधान से पूजा हुई। शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के प्रमुख मंदिरों में सुबह से ही दर्शन-पूजन के लिए भक्तों की कतारें लगी रहीं। यहां भक्तों ने मैया के चरणों में शीश झुकाकर परिवार की सुख-समृद्धि का आशीष मांगा।
दिन की शुरुआत भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर हुई। बाइपास स्थित मां संतोषी कृपा मंदिर, बडी माता मंदिर, साहूकारा स्थित छोटी माता मंदिर व काली मंदिर में भी मां का शृंगार कर आराधना की गई।
नगर के सभी प्रमुख मंदिरों में सोमवार को मां के दर्शन-पूजन के लिए बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे। रंग-बिरंगी लाइटों से जगमग मंदिरों में देवी गीत गूंजते रहे। आरती में बड़ी संख्या में भक्त मौजूद रहे।