उझानी बदांयू 31 मार्च। मथुरा के गोवर्धन कस्बे में भंडारा करा कर लोट रहे बिसौली निवासी सचिन वार्ष्णेय , मोहित राज वार्ष्णेय व विकास वार्ष्णेय की कार को अज्ञात वाहन की टक्कर में अपनी जान गंवानी पड़ी। दो अन्य लोग भी गंभीर घायल हुए जिनका फरीदाबाद में इलाज चल रहा है। कल शाम उझानी के वार्ष्णेय समाज के लोगों ने बिसौली में आयोजित अखिल भारतीय वार्ष्णेय समाज की बुद्ध बाजार स्थित चौक मंदिर में आयोजित शोक सभा में दिवंगतों को शोक श्रृद्धांजलि अर्पित की। शोक सभा में बदांयू, अलीगढ़, सहसवान, बिल्सी, कासगंज उझानी , बहजोई, चंदौसी के हजारों वार्ष्णेय समाज के लोगों ने श्रृद्धांजलि दी कहा कि समाज के तीन लोगों की असमय मृत्यु एक शाॅक है। इस दुख की घड़ी में समाज मृतक परिवार के साथ खडा है।
उझानी के वार्ष्णेय समाज के लोगों ने तीनों मृतकों के घर पहुंच कर शोक-संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया ओर कहा कि इस रिक्तितां को भरना आसान नहीं ईश्वर परिजनों को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। इस मौके पर पुरषोत्तम दास वार्ष्णेय सर्राफ, विजय गोपाल, सीताराम वार्ष्णेय, राजीव वार्ष्णेय (बाबादादी) पूर्व सभासद कमलेश वार्ष्णेय, आदर्श वार्ष्णेय ( सर्राफ ), मोहन वार्ष्णेय( श्याम मोहन स्वीट्स ) ,पंकज वार्ष्णेय( सास-बहू ), मनोज वार्ष्णेय एमके, बीरेंद्र वार्ष्णेय, धर्मेन्द्र वार्ष्णेय, सुशील बाबू वार्ष्णेय बादशाह, सतीश चंद्र वार्ष्णेय ( शिवम् स्वीट्स )अंकित वार्ष्णेय डब्बू, अनिल वार्ष्णेय, राजीव वार्ष्णेय (एपीएस),दीपक वार्ष्णेय,मुकेश वार्ष्णेय, कन्हैया वार्ष्णेय आदि मौजूद रहे।———-*** राजेश वार्ष्णेय एमके।