8:24 am Tuesday , 15 April 2025
BREAKING NEWS

मदर एथीना स्कूल में ‘बेबी शो’ 2025 का भव्य आयोजन

मदर एथीना स्कूल में आज दो वर्ष से पाँच वर्ष तक के छोटे-छोटे कर्णधारों को माँ के आँचल के साथ-साथ बाहरी दुनिया के रंगों तथा करतबों की अनुभूति करते हुए उसके साथ मस्ती कर अपने भावों की अभिव्यक्ति करने हेतु ‘बेबी शो 2025’ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बदायूँ जिले की सुप्रसिद्ध कवियित्री डॉ0 सोनरूपा विशाल को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था साथ ही विद्यालय के पूर्व विद्यार्थी जोकि वर्तमान में डॉक्टर के रूप में कार्यरत विद्यालय की गरिमा को बढ़ा रहे हैं, उनको इस कार्यक्रम में अतिथि के साथ-साथ निर्णायक मंडल की भूमिका का निर्वह्न करने हेतु आमंत्रित किया गया था। जिनमें डॉ0 लबीना, डॉ0 हिरा आलम, डॉ0 अनामिका, डॉ0 सूर्यांश एवं डॉ0 अलिश्बा को आमंत्रित किया गया था। सर्वप्रथम दीप प्रज्ज्वलन करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत सबसे पहले विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना, नर्सरी के विद्यार्थियों द्वारा एक नृत्य एवं अन्य विद्यार्थियों द्वारा योगा की मनमोहक तथा आकर्षक प्रस्तुति दी गई। तत्पश्चात् ‘बेबी शो’ कार्यक्रम के अंतर्गत दो से तीन, तीन से चार एवं चार से पाँच वर्ष के विद्यार्थियों को तीन वर्गों में विभाजित करते हुए उनके लिए विविध प्रकार की शारीरिक एवं मानसिक गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसमें कि विद्यालय के विद्यार्थियों के साथ-साथ जिले के अन्य विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भी प्रतिभाग कर अपने-अपने करतबों से सभी को सम्मोहित कर दिया। विजयी प्रतिभागियों को विशेष उपहार एवं प्रशस्ति-पत्र के द्वारा सम्मानित किया गया साथ ही प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। अभिभावकों एवं आगंतुकों द्वारा संपूर्ण कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा व सराहना की गई। सभी अभिभावक अपने बच्चों के द्वारा किए गए प्रयासों एवं परिणामों को देखकर अत्यंत आह्लादित एवं प्रसन्नचिŸा दिखाई दे रहे थे और साथ ही विद्यालय के इस प्रयास एवं आयोजन की प्रशंसा करते नहीं थक रहे थें।
विद्यालय की निदेशिका महोदया चयनिका सारस्वत ने इस अवसर पर बताया कि छोटे-छोटे बच्चों के लिए ऐसे कार्यक्रम विद्यालय के प्रति उनमें विशेष लगाव के साथ-साथ आत्मविश्वास उत्पन्न करते हैं जिसकी सहायता से वे बिना किसी हिचकिचाहट अथवा झिझक के पूरे मन और उत्साह के साथ विद्यालय में कुछ भी सीखने व करने हेतु तत्पर हो जाते हैं।