1:46 pm Tuesday , 22 April 2025
BREAKING NEWS

नवरात्र का हुआ आरंभ घर-घर हुई मां दुर्गा की पूजा,सज गए मंदिर

कुंवरगाँव संवाददाता ।

मां भगवती की आराधना का नौ दिवसीय महापर्व वासंतिक नवरात्र (चैत्र नवरात्र) रविवार से आरंभ हो चुके हैं। चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से आरंभ होने वाले वासंतिक नवरात्र के साथ ही भारतीय नव वर्ष का शुभारंभ हो गया । इस बार प्रतिपदा तिथि यानी नवरात्र के प्रथम दिवस पर सर्वार्थ सिद्धि समेत कई शुभ योग का निर्माण हो रहा है जो बहुत शुभकारी माना जा रहा है। नवरात्र के पहले दिन मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री की आराधना के लिए मंदिरों के कपाट भोर से ही दर्शन पूजन के लिए खुल गये, ऐसी मान्यता है कि माता शैलपुत्री की पूजा-अर्चना करने से मान-सम्मान में वृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य की प्राप्त होती है। माता के मंदिर सज धजकर तैयार हो गए हैं, वहीं घरों में कलश स्थापना की तैयारियां भी जोरों पर हैं। बाजारों में सजी दुकानों पर पूजन सामग्री के साथ मां के शृंगार की सामग्री और चुनरी आदि की भी खरीदारी को लेकर दिन भर भीड़ जुटी रही। वहीं नगर कुंवरगांव में गंवादेव मंदिर,गायत्री मंदिर,ठाकुरद्वारा मंदिर,खाटूश्याम मंदिर समेत नगर के सभी मंदिरों में नवरात्र को लेकर फूलों व बिजली की झालरों से मंदिरों को सजाया गया।नगर के सभी मंदिरों पर देर शाम तक सभी तैयारियां हो गयी। इस बार आठ दिनों तक मंदिरों में विशेष आयोजन होंगे। इस बार नवरात्र पर दुर्लभ सर्वार्थ सिद्धि और ऐंद्र योग बन रहा है।
वहीं रविवार से नगर के गायत्री शक्तिपीठ में हर वर्ष की तरह सामूहिक गायत्री मंत्र जाप शुरू हो गया।जो सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक जाप चलेगा।
परिवराजक श्री मती सपना जी ने सभी नगर वासियों से अखंड जाप में भाग लेने की अपील की है।
रिपोर्ट अनुज रस्तोगी कुंवर गांव