नेहरू मेमोरियल शिव नारायण दास पी जी कॉलेज बदायूं में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की छात्रा इकाई का एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिखा शाक्य मैडम उपस्थित रहीं
शिविर के अंतर्गत “राष्ट्र में महिलाओं का योगदान” विषय पर एक भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रोशनी, गरिमा, दिव्यांशी, हिमांशी, संजना और अदीवा ने अपने विचार प्रस्तुत किए और महिलाओं के सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक क्षेत्रों में योगदान को रेखांकित किया।
मुख्य अतिथि शिखा शाक्य मैडम ने अपने संबोधन में कहा कि समाज के हर क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी आवश्यक है। उन्होंने छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने और शिक्षा के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी निहारिका गुप्ता भी उपस्थित रहीं, जिन्होंने छात्राओं को प्रोत्साहित किया और एनएसएस के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।
