1:28 pm Tuesday , 22 April 2025
BREAKING NEWS

उसावाँ। नगर के प्राचीन दुर्गा माता मंदिर परनवरात्रि के प्रथम दिन शैलपुत्री की पूजा अर्चना

उसावाँ। नगर के प्राचीन दुर्गा माता मंदिर पर माँ भगवती का नौ दिनों तक व्रत रखने वाले भक्तों ने नवरात्रि के प्रथम दिन शैलपुत्री की पूजा अर्चना की , मंदिर पर माँ भगवती की पूजा अर्चना करने वालों की सुबह से ही भीड़ लग गई , इस मौके पर तांबे के लोटा में जल भरकर माँ की प्रतिमा पर चढ़ाया , दीप धूपबत्ती जलाकर पूजा की , घरों में भी कलश स्थापना कर पूजा की गई ।