उसावाँ। नगर के प्राचीन दुर्गा माता मंदिर पर माँ भगवती का नौ दिनों तक व्रत रखने वाले भक्तों ने नवरात्रि के प्रथम दिन शैलपुत्री की पूजा अर्चना की , मंदिर पर माँ भगवती की पूजा अर्चना करने वालों की सुबह से ही भीड़ लग गई , इस मौके पर तांबे के लोटा में जल भरकर माँ की प्रतिमा पर चढ़ाया , दीप धूपबत्ती जलाकर पूजा की , घरों में भी कलश स्थापना कर पूजा की गई ।
