2:29 pm Tuesday , 22 April 2025
BREAKING NEWS

कादर चौक – टुंगसईया गांव के झोंपड़ीनुमा घर में लगी आग, लेखपाल की मुख्यमंत्री से शिकायत

बदायूं 30 मार्च। कादर चौक थाने के गांव टुंगसईया में बीते दिनों एक झोंपड़ीनुमा घर में आग लगने से बेटी के दहेज को लिया सारा सामान जलकर खाक हो गया। जिसकी कीमत एक लाख से ज्यादा होगी, लेखपाल पर शासन को रिपोर्ट बनाकर भेजने में हेराफेरी करने का आरोप लगाते हुए पीड़ित ने मुख्यमंत्री को फेक्स द्वारा शिकायती पत्र भेजा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजे शिकायती पत्र में पीड़ित दयाराम पुत्र ओमकार ने लिखा कि उसके झोंपड़ीनुमा घर में 25-3-2025 को किसी तरह आग ने पकड लिया, उस वक्त कोई घर में नहीं था वह सपरिवार रिश्तेदारी में गया था। आग से बेटी के दहेज के सामान के साथ कपड़े, बर्तन, अनाज, चारपाई, सबकुछ ख़ाक हो गया। हल्का लेखपाल ने तहसील प्रशासन को सिर्फ 60 हजार के नुक़सान की रिपोर्ट बनाकर भेज दी। जबकि नुकसान एक लाख से ज्यादा का है। उसके पास खाने को कुछ नहीं बचा। दयाराम ने लिखा कि मेहनत-मजदूरी कर वह परिवार का भरण-पोषण कर रहा है, अब बिटिया की शादी का सामान जलने से दिक्कत हे। लेखपाल से सही रिपोर्ट बनाकर भेजने को कहा मगर अनसुनी कर दी। पीड़ित ने मुख्यमंत्री से तत्काल मुआवजा दिलाने की मांग की है।