7:37 am Tuesday , 22 April 2025
BREAKING NEWS

टेवलेट के माध्यम से तकनीकी ज्ञान प्राप्त कर आगे बढ़़े स्टूडेंट्स- हरीश शाक्य

बिल्सी। उत्तर प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर नगर के महाराणा प्रताप राजकीय पीजी महाविद्यालय में टैबलेट वितरित का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि रहे भाजपा विधायक हरीश शाक्य ने 54 छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरित किए। उन्होनें सभी से टेवलेट का नई तकनीकी का सही दिशा में उपयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को नई तकनीकी के जरिए आगे बढ़ने का मौका दे रही है, जिससे सभी विद्यार्थी सही मार्ग चुनकर अपने जीवन को सफल बनाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा है कि युवाओं को क्षेत्र में आगे बढ़ाया जाए। तकनीकी के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए स्वामी विवेकानन्द सशक्तिकरण योजना के तहत छात्रों को इनका वितरण किया जा रहा है। इसके बाद प्राचार्य डॉक्टर पंकज कुमार सिंह ने छात्र-छात्राओं को टेबलेट के सकारात्मक प्रयोग करने की बात कही। इस मौके पर पूर्व चैयरमेन ओमप्रकाश सागर, डा. शाहबुद्दीन अली, भाजपा नगराध्यक्ष आदित्य माहेश्वरी, विवेक राठी, अजय प्रताप, अनुराग शाक्य, सीताराम माहेश्वरी, प्रखर माहेश्वरी, तेज प्रताप सिंह, प्रदीप कुमार आदि मौजूद है।