आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय बदायूं में इतिहास विभाग के द्वारा महिला सशक्तिकरण के संदर्भ डॉ भीमराव अंबेडकर के विचार विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान एम ए अंतिम सेमेस्टर के अजय कुमार गुप्ता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य डॉ नरेंद्र कुमार बत्रा द्वारा सरस्वती प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। प्रतियोगिता में दूसरा स्थान निखिल चौहान को मिला। तीसरे स्थान पर अमन कुमार रहे। अनुज,पायल गुप्ता, पवन कुमार आदि छात्र छात्राओं ने भी अपने विचार व्यक्त किया। निर्णायक की भूमिका डॉ प्रेमचंद चौधरी, डॉ ज्योति बिश्नोई तथा डॉ राशेदा खातून ने निभाई। इस अवसर पर डॉ सतीश सिंह यादव, डॉ गौरव कुमार , डॉ हुकुम सिंह, डॉ पवन कुमार शर्मा, डॉ प्रियंका सिंह, डॉ सारिका शर्मा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ संजय कुमार द्वारा किया गया जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ अनिल कुमार ने किया।
