*****/ उझानी बदांयू 29 मार्च। नगर पालिका परिषद के सफाई निरीक्षक हरीश कुमार त्यागी ने आज नगर में ठेले खोमचे वालों को चेतावनी दी कि कूड़ा-करकट इधर-उधर नजर नहीं आऐ वर्ना कारवाई की जाएंगी। गर्मी बढ़ने के साथ ही गंदगी व स्वास्थ्य के लोगों प्रति जागरूक करने को नगर पालिका के अधिकारियों और कर्मियों ने साफ सफाई अभियान चलाकर लोगों को सफाई के प्रति जागरूक किया। ठेले खोमचों पर टिक्की ,पठाके, चाऊमीन, बर्गर बेचने वालों को भी गंदगी के प्रति सचेत किया। सफाई निरीक्षक हरीश त्यागी ने कहा कि पत्ते दोने एक जगह एकत्रित कर उन्हें नगर पालिका की कूडा गाडी में डाले। गंदगी न फैलाने के निर्देश भी दिए साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने के लिए भी कहा। खाद्य निरीक्षक हरीश कुमार के नेतृत्व में पालिका कर्मियों की टीम ने स्टेशन रोड कछला रोड, सब्जी मंडी में सड़े-गले फलों के ठेलों को भी चेक किया। इस अवसर पर पालिका की टीम ने सभी से कूड़ेदानों का प्रयोग करने को भी कहा। खाद्य व सफाई निरीक्षक हरीश त्यागी ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के नियमोें का उल्लघन करते हुए पाया गया उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस अवसर पर विकास कुमार,संजय गौतम निखिल मिश्रा, कमर जावेद, दीपक कुमार, तौसीफ अहमद, विकेश कुमार आदि मौजूद रहे।
