8:24 am Tuesday , 15 April 2025
BREAKING NEWS

हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव एवं निपुण सम्मान समारोह का आयोजन

महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय समग्र शिक्षा उत्तर प्रदेश लखनऊ के आदेशों के क्रम में आज दिनांक 29.3.2025 को डाइट आडीटोरियम बदायूूॅ में हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव तथा निपुण सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयेाजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता के द्वारा फीता काट कर माॅ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन करते हुए किया गया। इसके बाद कस्तूरबा गाॅधी बालिका विद्यालय उसावाॅ की बालिकाओं के द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गयी। अतिथियों के स्वागत व सम्मान के उपरान्त कस्तूरबा गाॅधी बालिका विद्यालय जगत की बालिकाओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों में बुनियादी शिक्षा का विकास और अभिभावकों व जनमानस को जागरूक करना है, तब ही हम अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकेंगे। इस कार्यक्रम में माध्यम से समस्त विकासक्षेत्रों से एक एक शिक्षक संकुल, नोडल शिक्षक, सुपरवाइजर, आंगन बाडी कार्यकत्री तथा दो निपुण बच्चों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया, इसके साथ ही माह फरवरी 2025 में आयोजित डीएलएड प्रशिक्षुओं द्वारा निपुण लक्ष्य एप के माध्यम से किये गये असेस्मेन्ट में 433 निपुण विद्यालयों के प्रधानाध्याकों को प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ंिसह ने समस्त शिक्षकों से अवाहन किया कि पूर्ण मनोयोेग से अपने विद्यालयों और विद्यार्थियों के विकास में योगदान प्रदान करें, तथा समाज में बेसिक शिक्षा को मजबूत करने पर जोर दें।


प्राचार्य डाइट बदायॅू गिरजेश कुमार चैधरी ने कहा कि यह कार्यक्रम निपुण लक्ष्य प्राप्ति की दिशा मंे एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसके द्वारा बच्चों की प्रारम्भिक शिक्षा को रोचक एवं समावेशी और प्रभावी बनाना है। एसआरजी जसवीर सिंह के द्वारा स्कूल रेडीनेस, सुधा मिश्रा के द्वारा माता उन्मुखीकरण तथा पियुश कुमार के द्वारा वन्डर बाक्स का प्रस्तुतिकरण किया गया।

समेकित शिक्षा के स्पेशल एजूकेटर्स राजेश मौर्य, विपिन मिश्रा, रज्जन सिंह बेसिक शिक्षा के शिक्षक नेहा सक्सेना, हिना तबस्सुम, हृदयेश चन्द्र माथुर ने विभागीय योजनाओं एवं सुविधाओं से सम्बन्धित स्टाॅल लगाकर जन समुदाय को परिचित कराया। केजीबीवी म्याऊॅ व उप्रावि0 खिरिया वाकरपुर कादरचैक के बच्चों ने क्रमशः बेटी बचाओं बेटी पढाओं व जल बचाओं कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। इस अवसर पर जिला समन्वयक पीसी श्रीवास्तव, जितेन्द्र सिंह, कृष्ण कुमार, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष संजीव शर्मा, मंत्री उदयवीर सिंह, कोषाध्यक्ष सुशील चैधरी, डाइट प्रवक्ता अमित शर्मा, महिला शिक्षक संघ की जिला अध्यक्ष किरन सिंह ने अपने विचार व्यक्त किये। सरवर अली, सुदेश मिश्रा, कामेन्द्र शर्मा, ज्योति सक्सेना, प्रियंका खन्ना, हसन आरजू, अमित ने कार्यक्रम के आयोजन में सहयोग प्रदान किया, संचालन एआरपी फरहत हुसैन व प्रभात कुमार ने किया।