8:09 am Tuesday , 15 April 2025
BREAKING NEWS

मदर एथीना स्कूल में परीक्षाफल वितरण समारोह का आयोजन

मदर एथीना स्कूल में आज कक्षा-1 से कक्षा-9 एवं कक्षा-11 तक के विद्यार्थियों हेतु सत्र 2024-25 के संपन्न होने पर परीक्षाफल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कि विद्यार्थी अपना परीक्षाफल पाकर नवीन कक्षा में जाने हेतु बेहद उत्साहित नज़र आ रहे थे। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा विविध सह-शैक्षणिक गतिविधियों में प्रतिभाग कर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने पर उनको प्रशस्ति-पत्र एवं मैडल प्रदान कर सम्मानित भी किया गया। विद्यालय में भ्रमण के दौरान अभिभावक नवीन रोबोटिक्स लैब, एस्ट्रोनोमी लैब, अत्याधुनिक डांस एवं म्यूजिक कक्ष देखकर अत्यंत रोमांचित दिखाई दिए।
विद्यालय की निदेशिका चयनिका सारस्वत ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को बधाई देते हुए नवीन सत्र में पुनः पूरे जोश, उत्साह एवं लगन के साथ जुड़ने हेतु अभिप्रेरित किया। जिसके अंतर्गत उन्होंने यह भी बताया कि हम सदैव ही विद्यार्थियों के हित के लिए कार्यरत रहते है और इस नवीन सत्र में विविध नवीन योजनाओं, उपलब्धियों एवं सुविधाओं के साथ अपने विद्यार्थियों के स्वागत हेतु तत्पर है।