8:39 pm Friday , 18 April 2025
BREAKING NEWS

संतोष कुमारी श्रवण कुमार अग्रवाल इंटर कालेज में वार्षिक परीक्षा परिणाम एवं पुरस्कार समारोह का आयोजन

।********** उझानी बदायूं 29 मार्च। आज नगर के बाइपास स्थित संतोष कुमारी श्रवण कुमार अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में वार्षिक परीक्षाफल घोषित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन विद्यालय प्रबंधक रतन जिंदल, कार्यक्रमअध्यक्ष भाजपा नगर अध्यक्ष सचिन अग्रवाल तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय प्रकाश शर्मा द्वारा किया गया।
अभिभावकों व छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए व्यवस्थापक ने कहा कि परीक्षा हमें हमारी कमियों और हमारी ताकत के बारे में बताती है। परिश्रम ही सफलता की कुंजी होती है। परीक्षा हमारे सच्चे मित्र की तरह होती है जो हमें सच्चाई का दर्पण दिखाती है। अगर परीक्षाओं का अस्तित्व न होता तो शायद जिंदगी में आगे बढ़ना बहुत कष्टदायक हो जाता है। प्रधानाचार्य विजय प्रकाश शर्मा ने कहा कि परीक्षाओं में कोई असफल नहीं होता बल्कि यह तो हमें एक और मौका देती है, अपनी गलतियों को सुधारने का और अपने व्यक्तित्व को निखारने का। कार्यक्रम में अपनी-अपनी कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले भैया/बहिनों को मंचासीन अतिथियों एवं व्यवस्थापक द्वारा पुरस्कृत किया गया। शैक्षिक परिणाम में कक्षा षष्ठ से लवलीशाक्य,सप्तम से शोभा ,कक्षा अष्टम से अभिषेक गुप्ता , कक्षा नवम अ से अवधेश, नवम से वेदांश माहेश्वरी, एकादश अ से शिवकांत शर्मा तथा एकादश ब से निशा एकादश स से प्रताप यादव सर्वाधिक अंक पाकर प्रथम स्थान पर रहे।


विद्यालय स्तर पर सर्वाधिक अंक भैया अभिषेक गुप्ता कक्षा अष्टम् ने प्राप्त किए। कार्यक्रम का संचालन शैलेंद्रशर्मा ने किया ।
कार्यक्रम में नगर के गणमान्य जन जिनमें राजीव गोयल ,राहुल शंखधार, पवन वार्ष्णेय, विवेक राष्ट्रवादी,संदीप सक्सेना , देवेश गुलाटी, देवेन्द्र यादव आदि अनेक शिक्षाविद एवं अनेक अभिभावक बंधु भगिनी तथा समाजसेवी लोगों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
अंत में शांति मंत्र के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में कार्यक्रम का समापन हुआ।——————- राजेश वार्ष्णेय एमके।