उझानी बदांयू 29 मार्च। आज मदरशील मैमोरियल अकादमी में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किऐ गये। जिसमें टॉपर ऑफ द अकादमी का पुरस्कार जूनियर मे अंजली शर्मा को प्राइमरी में फातिमा आफिया तथा नर्सरी मे रोशनी शर्मा को मिला। इसी क्रम में विद्यालय के कक्षा नर्सरी से कक्षा 8 तक के छात्र-छात्राओं ने अपनी अपनी योग्यताओं का परिचय देते हुए प्रथम द्वितीय तृत्तीय स्थान क्रमशः जूनियर में प्रथम स्थान अंजली शर्मा, अथर्व राघव, फरीन खान प्राइमरी में आराध्या,प्रियांशी शर्मा, अध्ययन फ़ातिमा आफिया। जूनियर में द्वितीय स्थान अनुष्का शर्मा,आयुषी सिंह, उन्नति शर्मा। प्राइमरी में द्वितीय स्थान दीक्षिता,प्रियाना थरेजा, गोविंद शर्मा ,उदय लोधी, विष्णु चौधरी तथा तृतीय स्थान अर्पिता, दिव्यांशी शाक्य,अभय शाक्य कुलप्रीत सुबोध शाक्य रहे।किड ज़ोन में प्रथम द्वितीय व तृतीय क्रमशः ज्योति, उमंग,सार्थक शाक्य एलकेजी में हेमेंद्र, दिव्यांश पाल,आतिफ अली यूकेजी में रोशनी शर्मा आराध्या शर्मा मीनाक्षी रहे। विद्यालय में शैक्षिक योग्यता के साथ-साथ उनकाे अन्य प्रतिभाओं के लिए भी पुरस्कृत किया गया जिसमें पंक्चुअलिटी किड जोन में भावना शाक्य आन्या वर्मा प्राइमरी में उदय लोधी जूनियर में अथर्व राघव आयुषी सिंह अंजली शर्मा ।
इंप्रूविंग चाइल्ड -अर्पित वर्मा
प्रॉपर यूनिफॉर्म -अब्दुल रहमान
बेस्ट ड्राइंग -डोली ,अभय शाक्य
बेस्ट परफॉर्म कल्चरल -शिवांशी
गुड बिहेवियर -आराध्या सिंह आराध्या सोलंकी
मैंनेर्स एंड एटिकेट्स- वंशिका सोलंकी
स्मार्ट एंड एक्टिव – अथर्व राघव
न्यूज रीडिंग -आयुषी सिंह
गुड लिस्नर -प्रियाना थरेजा
हार्ड वर्किंग स्टूडेंट- गोविंद शर्मा
आदि को पुरस्कृत किया गया विद्यालय प्रबंधक नरसिंह थरेजा ने सभी विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और अभिभावकों के सहयोग की सराहना की अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रेनू थरेजा ने छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि अभिभावकों का सहयोग उनके बच्चों एवं विद्यालय दोनों के लिए परम आवश्यक है अभिभावको एवं शिक्षकों के सहयोग से ही बच्चों का बौद्धिक विकास होता है अच्छे संस्कार एवं शिक्षा बच्चों और देश दोनों को मजबूत बनाते हैं अंत में उन्होंने कहा कि नए सत्र का शुभारंभ 1अप्रैल से हो रहा है अंत में विद्यालय डायरेक्टर भारत थरेजा ने सभी का आभार व्यक्त किया और इस कार्यक्रम में योगेंद्र नाथ, देवेंद्र, ममता ,दीक्षा वर्मा, विजया, चंचल, सौम्या शर्मा, कीर्ति, वंशिका, सारा अंसारी, शिवानी शर्मा, यशी तोमर, गुनगुन, ओशीन अंसारी,आदि का विशेष सहयोग रहा।