7:12 am Tuesday , 22 April 2025
BREAKING NEWS

बकाया अदा न करने पर बिल्सी में 60 कनेक्शन काटे – पांच लाख रुपए हुए जमा, अभियान से मचा हड़कंप

बिल्सी। राजस्व वसूली अभियान के तहत बिजली विभाग की टीम ने नगर के मोहल्ला संख्या छह में चेकिंग अभियान चला कर 15 लाख से अधिक की बकाया होने पर 60 से अधिक उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए जबकि पांच लाख रुपए से अधिक की राजस्व वसूली भी की है। बिजली विभाग के इस अभियान से बकाया अदा न करने वाले उपभोक्ताओं में खलबली मची हुई है। विभागीय उच्चाधिकारियों के निर्देश पर स्थानीय उपकेंद्र के एसडीओ शोएब अंसारी ने टीम के साथ नगर के मोहल्ला संख्या छह में चेकिंग अभियान शुरू किया। टीम ऐसे उपभोक्ताओं के यहां पहुंची जिन पर दस हजार से अधिक की बकाया चल रही है। टीम के आने की भनक लगने पर बहुत से उपभोक्ता अपने घर के दरवाजे पर ताला ठोक कर इधर-उधर खिसक गए। बताते है कि दस हजार से अधिक के नगर में तीन हजार से अधिक उपभोक्ता है, उन सभी को पूर्वं में नोटिस दिए जा चुके है। बावजूद इसके उनके द्वारा बकाया अदा नहीं किया गया है ऐसे उपभोक्ताओं से राजस्व वसूली के लिए अभियान चल रहा है। इस दौरान दो उपभोक्ताओं के मीटर में उखाड़े गए। एसडीओ ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वह किसी भी परेशानी से बचने के लिए तत्काल अपनी बकाया अदा कर दें यह अभियान लगातार जारी रहेगा। कनेक्शन कटने के बाद यदि किसी ने लाइन जोड़ ली तो उसके खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। अभियान से बकाया अदा न करने वाले बिजली उपभोक्ताओं में खलबली मची हुई है। इस टीम में जेई दिनेश कुमार सिंह, विकास तिवारी, रामसेवक, उमाशंकर, अजय कुमार, सोनू सिंह, मुनीष कुमार, मनोज कुमार, सूरज कुमार आदि कर्मचारी मौजूद रहे।