वजीरगंज से अनुराग मिश्रा की रिपोर्ट
वजीरगंज बदायूं थाना ग्राम मकरंदपुर निवासी जाबिर हुसैन
पुत्र जान मोहम्मद ने वजीरगंज थाना पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसके खेत में सरकार द्वारा प्रदत्त लाइसेंस के अनुरूप मकरंदपुर कुर्बी
मार्ग समीप गंगा एक्सप्रेसवे के पास खेत में अफीम की फसल है जिसकी रखवाली मेरे चचेरे भाई इकबाल पुत्र
मोहम्मद हुसैन बृहस्पतिवार की रात्रि को खेत की रखवाली कर रहे थे बतौर इकबाल के बयानो के अनुसार वह खेत में स्थित ट्यूबवेल पर सो रहा था की रात्रि में चोरों ने उसे ट्यूबवेल की छत पर पकड़ कर मारापीटा तथा उसे छत से फेंक दिया उसने मुझे सुबह आकर बताया फिर मैं जाकर थाने में तहरीर दी तहरीर के वक्त मेरे चचेरे भाई इकबाल ने बताया कि मैं दो लोगों को पहचान लिया है जिनके खिलाफ मैंने थाने में तहरीर दी है पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना शुरू की है
लेकिन सबसे मजेदार बात तो यह है की बटाईदार इकबाल के पास उसे वक्त खेत की रखवाली करते समय मोबाइल भी था जो उसने अपने भाई जबर को बताया की मोबाइल चोरों ने खेतों में कहीं फेंक दिया और सुबह मोबाइल खेत में सही सलामत पाया गया है पुलिस भी मामले को संदिग्ध रूप से देख रही है फिलहाल थाना पुलिस नाम जद आरोपियों के साथ-साथ उन बिंदुओं पर भी जांच कर रही है
