।
बदायूं। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शुक्रवार को परंपरा को बरकरार रखते हुए पूर्व मंत्री आबिद रजा ने जामा मस्जिद शम्सी पर पहुंचकर नमाजियों का स्वागत किया। उन्होंने नमाजियों से गले मिलकर जुमा अलविदा की मुबारकबाद पेश की।
इस अवसर पर साजिद खान वरिष्ठ नेता फरहत अली नगर अध्यक्ष, अफसर अली खान, कौसर अली खान, अनवर खान सभासद पप्पन पीरजी हारून पूर्व सभासद, छोटू , बबलू, आदि लोग मौजूद रहे।