6:12 pm Friday , 18 April 2025
BREAKING NEWS

मेडिकल कालेज के प्रशिक्षुओं ने सीएचसी पर जानी मरीजों से बीमारी पूछने की बारीकियां

*******

उझानी बदायूं 28 मार्च।
राजकीय मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस 2022 बैच के तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों ने नगर के सीएचसी केंद्र सरकारी अस्पताल के शैक्षणिक भ्रमण में चिकित्सकों द्वारा मरीजों से बीमारी पूछने के साथ ही समुचित इलाज करने की बारीकियों को जाना। आज सुबह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे राजकीय मेडिकल कालेज के प्रशिक्षु छात्र छात्राओं ने चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजकुमार गंगवार से भेंट कर चिकित्सकों द्वारा मरीजों की जांच करने व उनसे बीमारियों के बारे में जानकारी जुटाने के साथ, मरीजों से व्यवहार के बारे विस्तार से जानकारी हासिल की। सीएचसी की टीम में चीफ फार्मेसिस्ट नथन सिंह द्वारा एमबीबीएस अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को टीकाकरण, लेबर रूम के रखरखाव , पैथलॉजी लैब, एक्सरे रूम,ओपीडी करने व मरीजों की जांच संबंधी बारीकियों से रूबरू कराया।
वहीं लेडीज चिकित्सक डॉ आकांक्षा ने भी महिलाओं की डिलीवरी संबधी जानकारी साझा की। उन्होंने किस तरह मरीजों से चिकित्सक का व्यवहार,व वीपी, शुगर चेक के बारे में विस्तार से बताया।
डॉ.रितिका ने भी मरीजों से चिकित्सक का व्यवहार व दवा लिखने संबंधित जानकारियां दी ।
राजकीय मेडिकल कॉलेज के डॉ. निशान्त सिंह व अन्य प्रशिक्षुओं ने अधीक्षक डॉ राजकुमार गंगवार व टीम को धन्यवाद दिया।