7:48 am Tuesday , 22 April 2025
BREAKING NEWS

फ्यूचर लीडर्स स्कूल में हुआ ग्रेजुएशन सेरेमनी समारोह का आयोजन – पुरस्कार पाकर नन्हें मुन्ने बच्चों के खिले चेहरे

बदायूं रोड स्थित फ्यूचर लीडर्स स्कूल में शुक्रवार को प्री-प्राइमरी कक्षाओं का ग्रेजुएशन सेरेमनी आयोजन किया गया। विद्यालय प्रांगण में हुए इस भव्य कार्यक्रम में विद्यार्थी अभिभावक, और सम्मानित अतिथि उपस्थित हुए। इस अवसर पर अभिभावकों और शिक्षकों ने बच्चों की शैक्षणिक प्रगति पर चर्चा की और उनके समग्र विकास पर जोर दिया। मुख्य अतिथि के रूप  श्री बाबा भगवान दास सेवा ट्रस्ट के उपाध्यक्ष शिव कुमार सिंह रहे।  यह गर्व, खुशी और प्रेरणा से भरा एक महत्वपूर्ण अवसर था क्योंकि स्कूल समुदाय अपने छात्रों की कड़ी मेहनत और समर्पण की सराहना करने के लिए एक साथ आया था। समारोह की शुरुआत में दीप प्रज्वलन और माता सरस्वती को पुष्पांजली अर्पित करते हुुए की। विद्यालय के डॉयरेक्टर वी.पी सिंह  ने उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया और सभी रूपों में प्रतिभा को पहचानने और उसका पोषण करने के महत्व पर जोर दिया। निस्संदेह, समारोह का मुख्य आकर्षण योग्य छात्रों को पुरस्कार और पुरस्कारों की प्रस्तुति थी। छात्रों को शैक्षणिक, खेल, कला, और प्रतिभा में उनके असाधारण प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।  इस समारोह में एकेडमिक  अवॉर्ड के अलावा मल्टी टैलेंटेड अवार्ड, बेस्ट ओरेटरी अवार्ड, हाईएस्ट अटेंडेंस अवार्ड, जीनियस अवार्ड, बेस्ट इन क्रिटिकल अवार्ड जैसे अवार्ड भी शामिल रहे। कक्षा पीजी से प्रथम स्थान पर अब्दुल बारी, एन.सी. (ट्यूलिप) से अनाया मिश्रा कक्षा एन.सी.  मैरीगोल्ड से टिया,  कक्षा केजी (सन्फलोवर) से अक्षिता, कक्षा केजी (डेजी) से अन्वी , कक्षा 2 (लव कुश) से इशू शर्मा कक्षा 2 (द्रोणाचार्य) से वर्तिका चौहान  कक्षा एक (अभिमन्यु) से आध्या माहेश्वरी, कक्षा एक (एकलव्य) से कार्तिक चौहान कक्षा एक (भरत) से कृष्य शाक्य प्रथम स्थान पर रहें।  प्री प्राइमरी विंग से काजल  स्टुडेंट ऑफ द ईयर रहीं । 

 पुरस्कार वितरण समारोह में न केवल छात्रों की उपलब्धियों का जश्न मनाया, बल्कि स्कूल समुदाय के सभी सदस्यों के लिए उच्च लक्ष्य रखने और उत्कृष्टता की खोज में अधिक ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिए प्रेरणा और प्रेरणा के स्रोत के रूप में भी काम किया। इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर वी.पी. सिंह ने सभी विद्यार्थियों और अभिभावकों को बधाई दी और सभी विद्यार्थियों को निश्चित सफलता पाने के लिए जीवन में कड़ी मेहनत करने की सलाह दी।

विद्यालय के प्रधानाचार्य रविंद्र सिंह ने विद्यार्थियों के रिपोर्ट कार्ड्स को देखते हुए अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर अकेडमिक हेड सी. के. शर्मा , जूनियर कॉर्डिनेटर परमेंद्र सिंह, प्राइमरी कॉर्डिनेटर राखी गुप्ता,  पूनम चौहान, केशव शर्मा , रूबी मौर्य, यशी गुप्ता, विशेष चौहान, साक्षी गुप्ता, रूमा सक्सेना, अंशु वार्ष्णेय,  ट्विंकल जैन, वंशिका माहेश्वरी, अंजली सिंह, साक्षी, राधिका माहेश्वरी, रवीना ( पी. टी. आई.), अमन सिंह, दीक्षा वार्ष्णेय, नाहिद सैफी,  पूनम पाल, आयुष कुमार सिंह, शिफा सैफी, रागिनी मिश्रा, रंजना सिंह,  रोमा आर्य, शिवानी सिंह,  संजय सिंह, आकांक्षा गौतम, निशा सलमानी, श्रुतिकीर्ति,  रचना देवल, अफ़्शीन,  आर. डी. शर्मा और  अनामिका सिंह उपस्थित रहीं।