बदायूं 28 मार्च भारतीय किसान यूनियन टिकैत के द्वारा संयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर महामहिम राष्ट्रपति महोदया के नाम संबोधन ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट सुरेश पाल ने लिया बदायूं में आज जोरदार प्रदर्शन नारेबाजी के साथ सैकड़ो की संख्या में हरी टोपी धारी मालवीय आवास गृह में एकत्र हुए 2:00 बजे के बाद सिटी मजिस्ट्रेट ने ज्ञापन लिया मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना व जिला अध्यक्ष रमाशंकर शंखधार के कुशल नेतृत्व में आज धरना प्रदर्शन राष्ट्रीय आवाहन पर जोरदार तरीके से किया गया इस अवसर पर मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना ने कहा जिस तरह पंजाब सरकार द्वारा शंभू बॉर्डर व खनोरी बॉर्डर पर किसानों को उठाया गया उनके साथ वल का प्रयोग किया गया उन्हें जेलों में डाला गया सभी किसानों को बिना शर्त रिहा किया जाए मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना ने कहा केंद्र सरकार किसानों को खत्म करने पर तुली हुई है एम एसपीपर कानून नहीं बनाया किसानों को समर्थन मूल्य से अधिक मूल्य पर कोई भी खरीदारी नहीं कर सकता कम रेट पर खरीदारी होगी इस तरह कानून लागू किया जा रहे हैं उन्होंने कहा हमारी मांग एम एसपी ज्यादा रेट पर कोई खरीदारी ना हो तो फिर कम रेट पर भी नहीं होनी चाहिए इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रमाशंकर शंकर धार ने माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को एक ज्ञापन दिया उन्होंने कहा जिस तरह उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा फरमान जारी करके यह कहा गया है ग्रामीण क्षेत्र की विद्युत कटौती की जाए यह किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगी उन्होंने कहा किसानों की विद्युत कटौती हुई तो होगा महासंग्राम उन्होंने बैंकों को भी आडे हाथों लेते हुए कहा जिस तरह राष्ट्रीय कृत बैंक के ओटी एस मूलधन में कर रही हैं यही नियम सभी बैंकों पर लागू हो उन्होंने सिंथेटिक मेंथा पर भी विरोध प्रकट करते हुए कहा सिंथेटिक मेंथा पर कोई पाबंदी जिला प्रशासन नहीं लग पाया है इस अवसर पर मंडल सचिव विनोद बाबू सक्सेना ने कहा 1 अप्रैल को उझानी कूड़ा नरसिंहपुर सिंथेटिक दाना बनाने वाली फैक्ट्री पर धरना किया जाएगा तथा उझानी के निवासी जिला उपाध्यक्ष पंडित रामकुमार शर्मा के साथ मारपीट का मामला व विद्युत कर्मियों द्वारा धांधली बाजी के बाबत विद्युत उपकेंद्र उझानी पर भी धरना होगा प्रदर्शन होगा उन्होंने कहा हम शांतिपूर्वक तरीके से विद्युत उपकेंद्र उझानी पर जाएंगे और अपना ज्ञापन अधिशासी अभियंता को सौंपेंगे उन्होंने कहा बहुत अनियमिताएं हैं उझानी विद्युत उपकेंद्र पर इस अवसर पर जिले के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ठाकुर अजय पाल सिंह व जिला प्रमुख महासचिव नरेंद्र कुमार सक्सेना जिला उपाध्यक्ष पंडित रामकुमार शर्मा युवा ब्लॉक अध्यक्ष म्याऊं सुनील शर्मा ब्लॉक अध्यक्ष सलारपुर पप्पू सैफी ब्लॉक अध्यक्ष म्याऊं ठाकुर भूपेंद्र सिंह कल्याण राठौर बृजपाल प्रजापति सुरेश गुप्ता उर्फ दीवान जी जोगेंद्र सिंह राजपूत बृजपाल राजपूत सिपट्टर सिंह सिंह कल्याण राठौर बुधपाल यादव लीलाधर रामसेवक भगवान दास महेश कृपाल सिंह श्याम पाल आर्य ऋषि पाल सिंह बृजभूषण सिंह शेर सिंह यादव सैकड़ो की संख्या में किसान यूनियन के पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे
उल्लेखनीय रहे बदायूं में एक दर्जन से अधिक भारतीय किसान यूनियन संगठन तैयार हुए हैं परंतु यह संगठन हरी टोपी लगाकर प्रशासन को गुमराह कर रहे हैं इनका नहीं है कहीं वजूद इन संगठनों में से संयुक्त किसान मोर्चा में लगभग आधा दर्जन संगठन बदायूं में हैं संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर यह कोई भी प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं नहीं है संख्या बल ना ही कोई महापंचायत बदायूं में कर पाते हैं और ना ही किसी राष्ट्रीय नेता को बुलाकर बड़ी पंचायत कर पाते हैं यह किसानों को गुमराह कर रहे हैं नहीं दिखाई दिया कोई भी संयुक्त किसान मोर्चा में सम्मिलित दल भारतीय किसान यूनियनटिकैतद्वारा ही संयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर धरना प्रदर्शन और ज्ञापन दिए जाते हैं हरी टोपी पर धब्बा है यह संगठन
