1:01 pm Tuesday , 15 April 2025
BREAKING NEWS

द ब्लॉसम स्कूल आवास विकास बदायूं में वार्षिक परीक्षाफल का वितरण

द ब्लॉसम स्कूल आवास विकास बदायूं में वार्षिक परीक्षाफल का वितरण किया गया।
कक्षा NC से UKG के विद्यार्थियों में कक्षा NC में
अभिनव सिंह ने प्रथम, आराध्या शाक्य ने द्वितीय एवं आदि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कक्षा LKG A में त्रिज्या सिंह प्रथम, पूरब चौधरी द्वितीय एवं अभिराज राजवंशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कक्षा LKG B में आन्या ने प्रथम, विधी ने द्वितीय एवं वैदिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कक्षा UKG में sanvi ने प्रथम, अमोघा ने द्वितीय एवं आराध्या सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इसी क्रम में
कक्ष 1 में विदुषी सिंह ने प्रथम, अनुदीपिका ने द्वितीय एवं दिव्यांशी सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कक्षा 2 में आराध्या देवल प्रथम, अक्षरा ने द्वितीय एवं अनन्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कक्षा 3 में अद्वैत व्यास ने प्रथम, आर्ष सैनी ने द्वितीय एवं आराध्या सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कक्ष 4 में प्रियांश प्रताप सिंह ने प्रथम, ऋषभ वर्धन ने द्वितीय एवं रितेश राजपूत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इसी प्रकार कक्षा 5 में अर्पिता सिंह ने प्रथम, ऋषभ राज ने द्वितीय एवं हिमांशु शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय की प्रधानाचार्य ने सभी विद्यार्थियों को प्रतीक चिन्ह एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया
एवं सभी अभिभावकों, शिक्षिकाओं का अभिवादन किया ।