गौसिया मस्जिद ककराला में उस्ताजुल हुफ्फाज मौलाना रिफाकत अली खां साहब सकलैनी नईमी के साहिब जादे
हाफ़िज़ अबूबकर सकलैनी ने नमाजे तरावीह में सत्ताईसवीं शब में कुरआन शरीफ मुकम्मल किया, नाते ख्वानी और इस्लाही बयानात भी हुए, इस मौके पर मस्जिद के पेशे इमाम हाफिज हसीब उमर, मौलाना असरार अहमद सकलैनी,तसखीर आलम , मुदस्सिर भाई ,हाफिज फरहान और मुअज्जिन अशरफ अली खां के अलावा कसीर तादाद में मुसलमानों ने शिरकत की।
यह इत्तिला मुहम्मद आदिल खां ने दी।
