10:31 am Friday , 2 May 2025
BREAKING NEWS

विवेकानंद विद्या मंदिर जगत के छात्र प्रजीत सिंह का जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 06 चयन

विवेकानंद विद्या मंदिर जगत जिला बदायूं के छात्र प्रजीत सिंह का जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 06 चयन हुआ है।

जनपद बदायूं के थाना मुसझाग के ग्राम कमालपुर प्रजीत सिंह (उम्र 12) पिता सेठ सिंह के बेटा का जवाहर नवोदय विद्यालय में एडमिशन के लिए नंबर आ गया जिसको देखकर घर वालों को खुशियों का माहौल है.।प्रजीत जगत में विवेकानंद विद्या मंदिर जगत में स्कूल से पढ़ाई कर रहे है तथा साथ में ही स्कूल की पढ़ाई के साथ-साथ प्राचार्य अमित कुमार शर्मा के पास नवोदय विद्यालय की तैयारी कर रहे थे प्रजीत किसान परिवार से हैं बो दो तीन भाई वहन है