12:09 pm Tuesday , 15 April 2025
BREAKING NEWS

मानसिक स्वास्थ्य के लिए हार्टफुलनेस टीम ने लोगों को किया जागरूक

बदांयू 27 मार्च।श्री राम चंद्र मिशन, हार्टफुलनेस संस्था और भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के संयुक्त तत्वाधान में आज सालारपुर ब्लॉक के खासपुर गौटिया, सरकपुर सुभानपुर में समापन सत्र में प्रशिक्षक लखन सिंह द्वारा हार्टफुलनेस ध्यान सफाई और प्रार्थना के साथ मानव जीवन के असली लक्ष्य को प्राप्त करने और आध्यात्मिक जीवन जीने के लिए प्रेरित किया। ब्लॉक वजीरगंज के ग्राम सोही और अलीनगर में एकात्म अभियान शिविर में प्रशिक्षक अशोक कुमार सिंह द्वारा ध्यान का अभ्यास कराते हुए बताया कि इसके अभ्यास से मानसिक स्वास्थ्य को मजबूत किया जा सकता है। ब्लॉक जगत के बुधवाई के प्राथमिक विद्यालय में प्रशिक्षक नीरज कुमार ने हृदय के निर्मलीकरण करने के प्रक्रिया का अभ्यास कराते हुए मानसिक भीतर की समस्त अशुद्धि और जटिलताओं को बाहर निकालने का तरीका बताया। विद्यालय के समस्त स्टाफ का विशेष सहयोग रहा। क्षेत्रीय समन्वयक अनुज सक्सेना के नेतृत्व में अम्बियापुर के ग्राम दुधौनी में एकात्म अभियान शिविर का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदीप कुमार सिंह, सुरेश, आगनबाड़ी गीता, सरोज आदि का विशेष सहयोग रहा।
स्वयंसेवक प्रिंसी, रेखा, सुरेंद्र, श्रृषभ पटेल, संजीव कुमार सिंह, अवनेश्वर सिंह, चरन सिंह, केहरी सिंह, सुनील, आदि का विशेष सहयोग रहा।