उझानी बदायूं 27 मार्च। नगर में जल निगम व टेलीकॉम कंपनी ने ऐसे सड़कें खोदी कि ज्यादातर जगह पाइपलाइन लीकेज होने से पेयजलापूर्ति की दिक्कत हो रही है। आखिर नगरपालिका के कर्मचारी कहां कहां लीकेज सही करें। नगर के लिंक रोड पर सुहाग पैलेस के सामने दो जगह पाइपलाइन लीकेज होने से सुबह-शाम पानी की बर्बादी हो रही है। वहीं रात में किसी बाइक सवार व वाहन के गिरने की संभावना भी बनी हुई है। लीकेज की सूचना पर सात दिन पहले पहुंचे नगर पालिका के कर्मचारियों ने लीकेज ढूंढने को गड्ढे को तो खोद दिया मगर लोटकर नहीं देखा। लिंकरोड पर रेलवे के मालगोदाम पर माल की लोडिंग अनलोडिंग के चलते भारी वाहनों का भी आना-जाना हे। शायद नगर पालिका को किसी हादसे का इंतजार है।
नागरिकों का कहना है कि जल्द लीकेज सही कराकर नगरपालिका को गड्ढे को बंद करा देना चाहिए। जिससे पंजाबी कालोनी के लोगों को साफ स्वच्छ पानी भी उपलब्ध हो सके। पूछने पर जल-कल प्रभारी तौसीफ अहमद का कहना है कि हलवाई चौक पर कर्मचारियों के लगे होने से लिंकरोड को नहीं देख पाऐ कल सही कराकर गड्ढे को भरवा दिया जाऐगा।—————————– राजेश वार्ष्णेय एमके।