2:13 pm Tuesday , 15 April 2025
BREAKING NEWS

मदर एथीना स्कूल में प्री-प्राइमरी के विद्यार्थियों के लिए दीक्षांत समारोह का आयोजन

मदर एथीना स्कूल में आज कक्षा-प्लेगु्रप से कक्षा-किंडरगार्टन के लिए दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत प्रत्येक प्रथम, द्वितीय, तृतीय श्रेणी तथा सभी वर्गों में सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को अंक पत्र, प्रशस्ति-पत्र, शील्ड तथा मैडल देकर सम्मानित किया गया। सभी छोटे बच्चों इस दीक्षांत समारोह के दौरान सम्मान, उपहार पाकर व उपाधि परिधान (रैगलिया) पहने हुए बहुत आकर्षक व आनंदित नज़र आ रहे थे जिनको देखकर उनके अभिभावक अत्यधिक प्रसन्नचित्त दिखाई दे रहे थे। अपने बच्चे को सम्मानित होते हुए देखकर व स्वयं उनके साथ सम्मान पाते हुए वे स्वयं को अत्यधिक गौरवशाली महसूस कर रहे थे। यह अवसर उनके लिए एक बहुत ही खास अवसर प्रतीत हो रहा था।


विद्यालय की निदेशिका महोदया चयनिका सारस्वत महोदया द्वारा इस अवसर पर विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए तथा उनको बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई साथ ही यह बताया गया कि इस प्रकार के कार्यक्रम से छोटे-छोटे बच्चों में विद्यालय के प्रति आकर्षण एवं पठन-पाठन के प्रति अभिरूचि एवं प्रेरणा उत्पन्न होती हैं।