ब्लॉक स्तरीय कार्यकर्ताओं एवं पूर्व पदाधिकारीयों का कांग्रेस आभार सम्मेलन आयोजित कर उनका आभार प्रकट किया जाएगा ओमकार सिंह पूर्व अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बदायूं*बदायूं 27 मार्च 2025 आज जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ओमकार सिंह और शहर कांग्रेस कमेटी के नव नियुक्त शहर अध्यक्ष मुन्ना लाल सागर ने संयुक्त एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस संगठन को मजबूत बनाने के लिए हम लोग संयुक्त रूप से कार्य करते रहेंगे। प्रेस वार्ता में पत्रकारों को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि मैं 1972 से कांग्रेस से जुड़ा हूं अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्र जीवन में ही मैंने कांग्रेस ज्वाइन कर ली थी और 1973 में मैं अलीगढ़ मुस्लिम विद्यालय में पहली बार NSUI का अध्यक्ष बना उसके बाद मैंने 1984 में बदायूं जनपद में कांग्रेस की राजनीति शुरू की और ब्लॉक युवा कांग्रेस उझानी के पद से संगठन का काम शुरू किया 1990 में में जिला युवा कांग्रेस का अध्यक्ष बना और 2001 तक मैंने जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष के रूप मैंने काम किया 2001 से लेकर 2014 तक मुझे पार्टी ने जिला कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाए रखा और मैं पार्टी संगठन को मजबूत करने का करता रहा, 2015 से लेकर 2020 तक हाई कमान ने मुझे उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी का महासचिव बनाया और मैं प्रदेश कमेटी में रहकर कांग्रेस संगठन का काम किया, 2021 में मुझे पुनः जिला कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाया और आज अब मार्च 2025 में पार्टी ने मेरे स्थान पर अजीत यादव जी को अध्यक्ष बना दिया है उन्होंने कहा कि पार्टी का जो का फैसला है वह सर माथे हैं मैं कांग्रेस पार्टी का सिपाही हूं और सदैव जब तक जीवन है मेरे पास जो कार्यकर्ता का पद है वह कोई मुझे नहीं ले सकता और मैं पार्टी कार्यकर्ता के रूप में जीवन पर्यंत काम करता रहूंगा और जहां भी पार्टी मुझे आगे जिम्मेदारी देगी उसको सहर्ष स्वीकार करते हुए पार्टी का काम करूंगा ।उन्होंने कहा कि पिछले 50 सालों से मेरे साथ जो कार्यकर्ता जुड़े हैं और जिले में मेरे साथ रहते हुए कंधे-से-कंधा मिलाकर उन्होंने संघर्ष किया है तो मैंने सोचा क्यों न कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया जाए इसी परिप्रेक्ष्य में कांग्रेस कार्यकर्ता आभार सम्मेलन ब्लॉक स्तरीय आयोजित किए जाएंगे जिसमें कि पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट सम्मानित किया जाएगा। शहर कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त शहर अध्यक्ष मुन्ना लाल सागर ने कहा कि मैं लगातार 18 वर्षों से प्रदेश कांग्रेस कमेटी का निर्वाचित सदस्य और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का सदस्य लगातार रहा अब मुझे पार्टी ने जो शहर अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी है मैं मजबूती के साथ उसको निभाऊंगा और शहर में लोगों को पार्टी से जोड़ने का काम करूंगा और पूरे जनपद के लोग जहां भी मुझे आमंत्रित करेंगे तो शहर के अलावा सभी कार्यकर्ताओं के बीच में खड़ा रहूंगा प्रेस वार्ता अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जितेंद्र कश्यप में शहर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष असरार अहमद, जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष वीरेश तोमर, जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव इगलास हुसैन शामिल रहे।
