।********** उझानी बदायूं 27 मार्च। नगर के कई मोहल्लों में नगर पालिका परिषद की पाइपलाइन लीकेज होने से पेयजलापूर्ति गड़बड़ा गई है। कई जगह टेंकर द्वारा पेयजल पहुंचाया जा रहा है। हलवाई चौक चोराहे पर नखासा जाने वाले मोड पर सात दिन से पाइप की लीकेज ढूंढने में लगे कर्मचारियों को एक लीकेज पकड में आती है तो दूसरी निकल आती है। रास्ता बंद होने से लोगों को रास्ता बदलकर गंतव्य को जाना पड रहा है। जल-कल प्रभारी ने कहा कि टेलीकॉम कंपनी की कैबिल डालने से पाइपलाइन लीकेज हुई है। कल तक शहर की पेयजल आपूर्ति सही कर दी जाएगी । ज्ञात रहे कि नगर में एक सप्ताह से पेयजल का संकट है, वजह एक टेलीकॉम कंपनी ने अपनी कैबिल तो डाल दी मगर नीचे लगी नगर पालिका की पेयजल की पाइपलाइन को क्षतिग्रस्त कर दिया। सात दिन से नगर पालिका के कर्मचारी जल-कल प्रभारी तौसीफ अहमद के नेतृत्व में गड्ढा खोदकर लीकेज तलाश करने को जुटे हैं। एक सही करते हैं तो दूसरी लीकेज निकल आती है। ————————————————— सडक पर गड्डा होने से कछला रोड से बकरी नखासा, पुरानी अनाज मंडी, गंज शहीदा,नगला मोहल्ला ,पंखा रोड, रेलवे स्टेशन,व कादर चौक जाने वालों को दो किलोमीटर का अतिरिक्त सफर करना पड रहा है। —————————————— शहर में पाइपलाइन लीकेज होने से गंजशहीदा,कछला रोड, बाजार कलां,नझियाई, गौशाला रोड पर लोगों को पेयजल की दिक्कत हो रही है।——————————————— बोले जल-कल प्रभारी — नगर पालिका परिषद के जल-कल प्रभारी तौसीफ अहमद ने बताया कि टेलीकॉम कंपनी ने केबिल डालते वक्त गौर नहीं किया जिससे पाइपलाइन में कई जगह लीकेज होने से पेयजलापूर्ति की परेशानी हो रही है। उम्मीद है कल तक सही कर लिया जाएगा। पाइपलाइन लीकेज सही करने का स्टीमेट बनाकर हर्जाना भी टेलीकॉम कंपनी से वसूला जाऐगा।————————— राजेश वार्ष्णेय एमके।
