ब्लूमिंगडेल स्कूल परिसर में कक्षा-प्री0पी0जी0 से 8 तक के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम वितरित किया गया। परीक्षा परिणाम जानने की उत्सुकता सभी छात्रों में देखते ही बन रही थी। सभी विद्यार्थी अपने-अपने अभिभावकों के साथ प्रगति पत्र लेने के लिए आए, अपने बच्चों के परीक्षा परिणाम जानने की जिज्ञासा अभिभावकों में भी चरम पर थी। परीक्षा परिणाम जानकर एवं प्रगति पत्र पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। इस मौके पर सर्वोच्च अंक प्राप्त विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। सफल विद्यार्थियों के अभिभावकों ने शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर दिल्ली से मोहित काला एवं उनके सहयोगियों के नेतृत्व में ‘गेमलॉजी’ संस्था के विषय में छात्रों व अभिभावकों को बताया गया कि किस प्रकार से बौद्विक व मानसिक विकास हमारे जीवन का अहम हिस्सा है। इतना ही नहीं इस अविस्मरणीय अवसर पर स्कूल अध्यक्षा पम्मी मेंहदीरत्ता ने सभी उत्तीर्ण व सर्वोच्च अंक प्राप्त विद्यार्थियों को आशीर्वचन देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की एवं उनके अभिभावकों के सहयोग, शिक्षकों के सराहनीय प्रयास एवं विद्यार्थियों के अथक प्रयास की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य संजीव सिंह राठौर ने भी सफल विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई देते हुए यूँ ही निरन्तर भविष्य में सफलता प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया।
इस अवसर पर स्कूल निदेशक ज्योति मेंहदीरत्ता, मैनेजिंग हेड ईशान मेंहदीरत्ता व श्वेता मेंहदीरत्ता, एकेडमिक हेड सौरभ गांगुली कॉर्डिनेटर अंजला सोनी, मृणाल सक्सेना, सुषमा वर्मा एवं समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर होने हेतु प्रेरित किया।
