बिल्सी निवासी रंजीत वार्ष्णेय सिक्की को 50 वें जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।******* उझानी बदायूं 27 मार्च। बिल्सी निवासी व्यापारी व भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ता रंजीत वार्ष्णेय उर्फ सिक्की को 50 वें अवतरण दिवस की बदांयू एक्सप्रेस टीम की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं। संपादक सुशील धींगडा , राजेश वार्ष्णेय , मनोज वार्ष्णेय एमके , गोविन्द देवल, सुनील वार्ष्णेय आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।आप पर भोलेनाथ की कृपा बनी रहे ऐसी प्रभु से प्रार्थना करते हैं।
