प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में बदायूं क्लब बदायूं में आयोजित तीन दिवसीय मेले के दूसरे दिन सायं में अलका यादव व उनके दल द्वारा मनमोहक संस्कृति प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने उन्हें सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि अलका यादव संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश में लोक गायन में पंजीकृत है, जिसके द्वारा बुधवार को विभिन्न लोक गायन की मनमोहक प्रस्तुति दी गई, जिसे उपस्थित श्रोताओं ने खूब सराहा।
इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह, अक्षत अशेष सहित अन्य अधिकारी, गणमान्य लोग व आमजन मौजूद रहे।