किसान की बाइक चोरी, तीन के खिलाफ कराई रिपोर्ट
बिल्सी। कोतवाली क्षेत्र के गांव बेहटा गुंसाई के जंगल से तीन चोर नलकूप के पास खड़ी एक बाइक को चुराकर ले गए। जिसमें पीड़ित ने इसकी तीन लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसके बाद जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के मुताबिक गांव भानपुर थाना बिसौली निवासी प्रेमपाल पुत्र शिशुपाल ने पुलिस को बताया कि वह बेहटा गुंसाई के पास खेती काम करते है। बीती 24 जनवरी 2025 को सुबह 11 बजे आशाकली के नलकूप से उसकी बाइक चुराकर ले गए। जानकारी करने पर पता चला कि गांव बेहटा गुंसाई निवासी आबिद, सीता उर्फ छोटा एवं भूरा चुराकर ले गये। जिसके बाद आज पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ बाइक चोरी किए जाने एवं जान से मारने की धमकी देने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाल आरएस पुंडीर ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच करने में जुट गुई है।