7:59 am Tuesday , 22 April 2025
BREAKING NEWS

एसकेएलएलएम पब्लिक स्कूल में हुआ परीक्षा फल वितरण

एसकेएलएलएम पब्लिक स्कूल में हुआ परीक्षा फल वितरण

सतेती वजीरगंज मार्ग पर स्थित एस के एल एम पब्लिक स्कूल में परीक्षाफल वितरण किया गया जिसको पाकर विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे विद्यालय में अध्ययन कर रहे जितेंद्र कक्षा 2 ने 99% अंक प्राप्त कर स्कूल टॉप किया स्कूल टॉपर रहे जितेंद्र व उनके अभिभावक को उपजिलाधिकारी बिल्सी ने शील्ड देकर सम्मानित करते हुए उत्साहवर्धन किया एनसी की अवनी ने 92.33% ,एलकेजी की प्रिया शर्मा ने 97.66%,यूकेजी के रानिश ने 99.16%,कक्षा 1 की किरन ने 93.14%,कक्षा 2 के जितेंद्र ने 99.64%,कक्षा 3 की राधिका ने 98.50%,कक्षा 4 के अर्चित राघव ने 96.28%,कक्षा 5 के पर्व सिंह ने 97.71%,कक्षा 6 के अगर पाल ने 95.92%,कक्षा 7 की सृष्टि ने 86.14,कक्षा 8 के आयुष चौहान ने 99.5% अंक पाकर अपने अपने कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया क्लास टॉपर रहे सभी छात्र-छात्राओं को उपजिला अधिकार व आतिथियो के द्वारा पुरस्कृत किया गया टॉपर रहे सभी बच्चे व उनके अभिभावक उपजिलाधिकारी द्वारा सम्मान पाकर बहुत ही प्रसन्न हुए व अपने आप को गैार्बान्वित महसूस किया उप जिलाधिकारी श्रीमान रिपु दमन सिंह ने सभी बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आप सभी को ऐसे ही अन्य कक्षाओं में भी अच्छे अंक प्राप्त कर जीवन में सफल होना है और जीवन में सफल होने के लिए आवश्यक है कि आप निरंतर ऐसे ही मेहनत करते रहें मैंने देखा कि यह संस्थान एक ऐसा संस्थान है जहां प्रत्येक बच्चे में प्रतिभा देखने को मिल रही है तो इन प्रतिभाओं को उजागर करने के लिए आप सभी को निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए व अच्छे अंक प्राप्त कर अपना व अपने पेरेंट्स का नाम ऊंचा करने के लिए ऐसे ही मेहनत करते रहना चाहिए। विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर पीडी सिंह ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए सफल हुए सभी बच्चों का उत्साह वर्धन किया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी छात्र-छात्राओं व अभिभावकों को आश्वासन दिया कि हम आप सभी को और बेहतर शिक्षा प्रदान करने का प्रयास करते रहेंगे व आपके बच्चों को सफलता की तरफ अग्रसर करते रहेंगे सफल रहे सभी बच्चों को बधाई देते हुए पढ़ाई पर और ज्यादा ध्यान देने के लिए प्रेरित किया विद्यालय की प्रधानाचार्य रजनी शर्मा ने सफल हुए सभी बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की उन्होंने कहा कि हमारा विद्यालय हमेशा से शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी रहा है व उच्च क्वालिटी की शिक्षा प्रदान करता आ रहा है हमारा शिक्षण स्टाफ अपना पूरा प्रयास करता है कि प्रत्येक बच्चे को कामयाब बनाया जा सके जिससे कि वह अपने व अपने परिवार को और आगे ले जा सके उन्होंने सभी बच्चों को बताया कि जीवन में शिक्षा का अपना अलग ही महत्व है आप सभी को चाहिए की शिक्षा के प्रति और जागरूक हो व निरंतर मेहनत करते रहे इस मौके पर चेयरमैन रूमसिंह ,जिला अध्यक्ष रामेश्वर शाक्य, श्यामवीर सिंह,प्रधान सोरन लाल कोऑर्डिनेटर उपदेश कुमार व कोऑर्डिनेटर अंजली सिंह कोऑर्डिनेटर कर्मेंद्र सिंह वीना सिंह,रंजीत सिंह ,बीना कुमारी ,कमलेश कुमारी,प्रिया सिंह,सपना माहौर,अनामिका शर्मा, सृष्टि तोमर ,शशांक यादव,पल्लवी कुमारी,अनम सैफी आदि मौजूद रहे