बिल्सी मौहल्ला संख्या दो वार्ड 20 निवासी बिल्सी के प्रसिद्ध व्यवसाई सौरभ स्वीट्स एवं अशोक वाष्र्णेय,गौरव वाष्र्णेय, सौरभ वाष्र्णेय की मां श्रीमती भगवान देवी पत्नी स्वगीर्य चन्दपाल वाष्र्णेय,( चन्दू हलवाई) का अभी निधन।
भगवान महेश से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे और शोक संतृप्त परिवार को इस गहन दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
