देश में अमन और शांति रहे के लिए की दुआ।
बदायूं। समाजवादी पार्टी के माननीय सांसद आदित्य यादव व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव/पूर्व मंत्री आबिद रजा ने हज़रत ख्वाजा सैय्यद शेख शाही रसनताव रोशन जमीर सुल्तानउल आरफीन साहब सोहरबदी रहमतुल्लाह अलैहे बड़े सरकार के 814 वें उर्स ए मुबारक मौके पर दरगाह पहुंच कर गुलपोशी व चादर पोशी की।
चादर पोशी के बाद माननीय सांसद आदित्य यादव व पूर्व मंत्री आबिद रजा ने देश में अमन और शांति कायम हो और सभी लोग एक साथ मिलकर रहे, एक दूसरे का सहयोग करें, ईमान की हिफाजत समेत हज़रत मोहम्मद साहब के बताए रास्ते पर अमल करने की दुआ की।
इस अवसर पर प्रेमपाल सिंह पूर्व जिला अध्यक्ष, कैप्टन अर्जुन सिंह, सुनील यादव जिला पंचायत सदस्य, उदयवीर सिंह शाक्य जिला उपाध्यक्ष, आबिद अली चेयरमैन आंवला, इशरत अली चेयरमैन सैदपुर, फहीम उद्दीन चेयरमैन अलापुर, किशोरी लाल शाक्य विधानसभा अध्यक्ष बिल्सी, ओमवीर सिंह यादव विधानसभा अध्यक्ष, फरहत अली नगर अध्यक्ष, साजिद अली वरिष्ठ सपा नेता, अजीत यादव जिला अध्यक्ष कांग्रेस, पवन गुप्ता जिलावार अध्यक्ष, ओमकार सिंह पूर्व जिला अध्यक्ष कांग्रेस, वफ़ाती मियां पूर्व शहर अध्यक्ष कांग्रेस, जाहिद गाज़ी, शशांक यादव, भानु यादव, सोमेंद्र यादव, सभासद अनवर खां, अबरार, वाहिद अली, नवेद, मुशाहिद, उमा शंकर, गिरीश शुक्ला, श्यामपाल, हारून गैस, राजा, भूरे पीर जी, मनोज कश्यप, मुशाहिद पीर जी, जावेद पीर जी, निहाल पीर जी, गुलफाम पीर जी, अली पीर जी, इनाम पीर जी, अहिद पीर जी, सोहेल पीर जी, शरिक पीर जी, हर्षित यादव, छोटू, बब्लू, कौसर अली, अफसर अली, मोहम्मद मियां, मोहतशाम सिद्दीकी, फैजान, सलमान, डॉ आशू, तन्नू, नन्नू, राहत चौधरी, सरदार भजन सिंह, सी एल गौतम आदि लोग रहे।