उझानी बदांयू 26 मार्च।
बीती रात रामलीला मैदान मे पीपल के पेड के समीप आज बुद्ध बाजार लगाने को रखी दो सो के करीब चारपाईयो में किसी अज्ञात व्यक्ति ने कपूर डाल कर आग लगा दी। चारपाईयो मे लगी आग से निवाड जलकर नष्ट हो गई।
नगर के रामलीला मैदान में बुधवार को काफी समय से बाजार लगता है। जिसमें जनपद एटा के अवागढ निवासी पंकज गुप्ता पुत्र ब्रजनंन्दन गुप्ता बुधवार में आने वाले प्रत्येक दुकान दार को किराये पर चारपाई उपलब्ध कराते है । दुकानदार इन चारपाईयो पर अपने सामान को रखकर बेचते है उसके बाद इन चारपाईयो को इकठ्ठा कर रामलीला मैदान सिथ्ति में नेत्र चिकित्सालय के सामने पीपल के पेड के समीप लगाकर चले जा जाते है। मंगलवार की रात में किसी अज्ञात व्यक्ति ने कपूर डालकर 198 चारपाईयो में आग लगा दी जिसमें चारपाई में लगी से लगभग साठ हजार रूपये मूल्य की प्लास्टिक की निवाड जलकर राख के ढेर में तब्दील हो गई।
बुधवार को बाजार करने आऐ ठेकेदार ने सभी चारपाई जली देखी तो होश फाख्ता हो गये।ठेकेदार पंकज गुप्ता ने कोतवाली पुलिस को अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ तहरीर दी है पुलिस मामले की जांच कर रही है।
