उझानी बदांयू 26 मार्च। श्री रामचन्द्र मिशन व भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के संयुक्त तत्वाधान में आज अम्बियापुर ब्लॉक के ग्राम अगौल, कुदरनी में शिविर का समापन हुआ। आज सालारपुर ब्लॉक के खासपुर गौटिया, सरकपुर सुभानपुर में दूसरा दिवस का सत्र पूर्ण हुआ। ब्लॉक वजीरगंज के ग्राम सोही और अलीनगर में एकात्म अभियान शिविर का शुभारंभ हुआ। इसके साथ ब्लॉक जगत के बुधवाई में भी शुभारंभ हुआ। प्रशिक्षक नीरज कुमार और अशोक कुमार सिंह, लखन सिंह और अनुज सक्सेना द्वारा अलग अलग स्थानों पर ध्यान सत्रों को आयोजित किया गया। बच्चों के विकास के लिए नीरज कुमार ने ब्राइटर माइंड प्रशिक्षण के सबंध में व्यापक जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रशिक्षण द्वारा बच्चों के मष्तिष्क का विकास किया जाता है जिससे बच्चे रचनात्मकता, और बुद्धि विकास को प्राप्त कर सकते हैं।
विभिन्न गाँव में एकात्म शिविर में कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रिंसी, रेखा, सुरेंद्र सक्सेना, संजीव कुमार सिंह, अवनेश्वर सिंह, चरन सिंह, केहरी सिंह, सुनील, आदि का विशेष सहयोग रहा।