बदायूं भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के जिला अध्यक्ष सतीश साहू ने बुधवार को गांव गांव जाकर संगठन के विस्तार के लिए ग्राम नंदगांव ग्राम माझिया ग्राम खैरी गोटिया लाई गांव तथा अन्य गांव में किसानों से चर्चा की प्रचार प्रसार किया जिस तरीके से किसान मजदूर गरीबों के साथ अन्याय हो रहा है बहुत ही दुख की बात हे आज बदायूं जिले के किसी भी गांव में किसान मजदूर गरीब किसान की समस्या है अधिक है सतीश साहू जिला अध्यक्ष ने सम्बोधित करते हुए कहा किसानों का शोषण बर्दाश्त नहीं करेंगे और ओलावृष्टि व आंधी से किसानों का फसल का नुकसान का सही आंकलन करके लेखपाल रिपोर्ट लगाएं भाकियू (चढूनी) माझिया के सूरज कुंड जाकर संतो से भी आशीर्वाद लिया।इस अवसर पर राशिद अब्बासी,जिला प्रभारी, शरिफ अब्बासी, नगर अध्यक्ष, राजकुमार दिवाकर, वीयसू कुमार,सत्येंद्र यादव, आरिफ रजा, ओमकार, महेंद्र पाल, आदि लोग मौजूद रहे
