10:31 am Friday , 2 May 2025
BREAKING NEWS

मेड़ के विवाद में कई राउंड हुई फायरिंग बीच बचाव में आए पिता -पुत्र को लगे छर्रे

गंभीर रुप से घायल

कुंवर गांव ।थाना क्षेत्र के एक गांव में पुराने मेड़ के विवाद को लेकर बुधवार सुबह दो पक्ष आमने सामने आ गए जहां दोनों पक्षों में कई राउंड फायरिंग हुई जिसमें गांव के पिता पुत्र छर्रे लगने से घायल हो गए पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है वहीं दूसरे पक्ष के युवकों हिरासत में लिया है ।
थाना क्षेत्र के गांव पनौटा में जमुना प्रसाद ,राम रहीस के बीच ओमकार , दयाराम , रामकिशोर से खेत की मेड़ को लेकर विवाद चल रहा है जमुना प्रसाद के पक्ष का आरोप है कि ओमकार पक्ष ने खेत की मेड़ बढ़ाकर बांध दी है जिसको लेकर चार दिन पहले भी खेत पर झगड़ा हो गया था। आरोप है कि ओमकार पक्ष ने जमुना प्रसाद के सिर में लाठी मारकर घायल कर दिया और लड़कियों को भी पीटा था जिसकी शिकायत जमुना प्रसाद की तरफ से पुलिस से की गई थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की थी ।


बुधवार सुबह तड़के एक बार फिर दोनों पक्ष आमने सामने आ गए और छत से जमकर ईंट पत्थर बरसाए गए और कई राउंड फायरिंग की गई । जिसमें बीच बचाव में आए गांव के प्रेम पुत्र ओमकार छर्रे लगने से घायल हो गया । छर्रे उसके सिर और गर्दन और पेट में लगे ।वहीं पिता ओमकार भी घायल हो गए ।पिता पुत्र घायल अवस्था में थाने पहुंचे और पुलिस को तहरीर दी जहां पुलिस ने दोनों को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेज दिया जहां दोनों का इलाज चल रहा है ।
पुलिस ने जमुना प्रसाद के पक्ष के लोगों को हिरासत में लिया है पूरे मामले की जांच की जा रही है ।