9:04 am Friday , 2 May 2025
BREAKING NEWS

एपीएम पीजी कॉलेज के वार्षिक क्रीड़ा समारोह में सुरेन्द्र पाल एवं नीलम बने चैंपियन

उझानी बदांयू 26 मार्च। एपीएम पीजी कॉलेज के वार्षिक क्रीड़ा महोत्सव का आज समारोह पूर्वक समापन हो गया। आयोजित प्रतियोगिताओं की श्रृंखला में छात्र वर्ग की भाला फेंक प्रतियोगिता में दिव्यांश शर्मा ने प्रथम स्थान, पवन कुमार ने दूसरा स्थान एवं उत्कर्ष गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ऊंची कूद में कृष्ण कुमार ने प्रथम स्थान, अनुज ने दूसरा स्थान एवं निशांत यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। छात्रा वर्ग की ऊंची कूद प्रतियोगिता में नीलम रानी ने प्रथम स्थान, स्वाति ने दूसरा स्थान एवं प्रियंका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। छात्र वर्ग से सुरेन्द्र पाल एवं छात्रा वर्ग से नीलम रानी को चैंपियन घोषित किया गया। समापन समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष विष्णु भगवान अग्रवाल द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष पूजा अर्चना कर किया गया। प्राचार्य डॉ प्रशान्त वशिष्ठ ने क्रीड़ा आख्या को सुनाया। मुख्य अतिथि ने सभी विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।निदेशक डॉ एम एस ए अग्रवाल ने महाविद्यालय के सभी क्रीड़ा प्रतियोगिता में प्रतिभागी छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें इसी प्रकार आगे बढ़ कर अपने देश का नाम रोशन करना है। सचिव रामप्रकाश शर्मा ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी।महाविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर डॉ त्रिवेन्द्र कुमार सिंह ने सभी प्रतिभागियों को अनुशासन में रहकर क्रीड़ा प्रतियोगिता संपन्न कराने के लिए उनकी प्रशंसा की। इस अवसर पर डॉ. शिल्पी पांडे, डॉ. शुचि गुप्ता, आदर्सकांता, डॉ. शुस्मिता, शालिनी शर्मा, संजीव, सौरभ शुक्ला, दौलतराम, अंशुल, मोनिका, मनोज कुमार, मीनाक्षी, तालिब, श्रेष्ठ गौड़, डॉ जितेंद्र सिंह राणा, डॉ महेश आदि समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर शिशुपाल सिंह ने किया।