उझानी बदायूं 26 मार्च। श्रम विभाग की अनदेखी का नतीजा है कि नगर में बुधवार साप्ताहिक बंदी के दिन भी नगर के बाजार अन्य दिनों की तरह खुले। नगर की सबसे चोड़ी स्टेशन रोड की सडक पर दो से तीन बार जाम लगा। आधा घंटा के लगे जाम में बेवस राहगीर पसीना पोंछते नजर आऐ। अगर आज बाजार बंद होते तो एक दिन तो राहगीरों को निकलने में आसानी होती । नगर की सड़कों पर जाम लगना अब आम बात है,आज साप्ताहिक बंदी होने के बावजूद अन्य दिनों की तरह बाजार खुले। आलम यह कि स्टेशन रोड की सबसे चोड़ी सडक पर पीएनबी बैंक, पोस्ट आफिस, कोतवाली, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बजह से लोग अपनी कार,बाइक, साइकिल दुकानों के आगे बेतरतीब तरीके से खडी कर जाते हैं। उससे ज्यादा दुकानदारों के द्वारा सड़कों पर किया गया अतिक्रमण आग में घी का काम करता है। —————————————— श्रम विभाग को छोड़िए , यातायात विभाग, पुलिस विभाग ,नगर पालिका परिषद , किसी को भी नगर की जनता की इस जाम की गंभीर समस्या से सरोकार नहीं । श्रम विभाग नींद में, पुलिस की गाड़ियां भी फंसती है मगर लेना-देना नहीं। एंबुलेंस हिलगे मरीज़ हो हलकान फ़िक्र नहीं। यातायात विभाग अतिक्रमण हटाता है मगर दुकानदार एक दो दिन बाद सडक पर। अगर समय रहते जिम्मेदारों ने नगर की इस गंभीर समस्या पर ग़ौर नहीं किया तो आगे आने वाली भीषण गर्मी में नगर की सड़कों पर चलने वाले लोगों का क्या हाल होगा उपर वाला ही जाने।—————————————– राजेश वार्ष्णेय एमके।
