9:17 am Friday , 2 May 2025
BREAKING NEWS

भाजपा नेता व ऐडवोकेट मोहित प्रभाकर का पुलिस ने किया चालान, पुलिस पर अभद्रता का आरोप

उझानी बदायूं 26 मार्च। नगर के मोहल्ला नझियाई निवासी भाजपा नेता व आरएसएस कार्यकर्ता ऐडवोकेट मोहित प्रभाकर को आज कोर्ट के वारंट के आधार पर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर चालान कर दिया। जानकारी के अनुसार मोहित प्रभाकर पर दो साल पहले नगरपालिका परिषद के कर्मचारी दीपक चौहान ने डकैती की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आज की गिरफ्तारी उसी मुकदमे के सिलसिले में न्यायालय के आदेश पर हुई बताई जाती है। कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायालय भेजे गये एडवोकेट मोहित प्रभाकर ने कोतवाली के एक दरोगा व सिपाही पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए कहा कि जब मैं नगरपालिका में नामित सदस्य था उस वक्त दीपक चौहान के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला उठाया था। तब दीपक चौहान ने झूठा मुकदमा डकैती का दर्ज करा दिया। पुलिस द्वारा उसकी जांच भी की गई। मोहित प्रभाकर ने पुलिस की शिकायत मुख्यमंत्री से करने की बात भी कही कि भाजपा के कार्यकर्ता संग पुलिस का व्यवहार अच्छा नहीं रहा। इंस्पेक्टर नीरज मलिक ने बताया कि मोहित प्रभाकर के खिलाफ माननीय न्यायालय का नानबेलेविल वारंट था उसी के तहत गिरफ्तार किया गया है। चिकित्सीय परीक्षण करा कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। पुलिस कर्मियों पर अभद्रता करने का आरोप गलत है।