11:23 am Friday , 2 May 2025
BREAKING NEWS

ललेई और कासिमपुर के बीच अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई छः लोग गंभीर रुप से घायल

ललेई और कासिमपुर के बीच अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई छः लोग गंभीर रुप से घायल
पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में कराया भर्ती

कुंवर गांव ।मंगलवार दोपहर लगभग 12:30 बजे कुंवर गांव थाना क्षेत्र के गांव कासिमपुर और ललेई के बीच हादसा हो गया जहां अर्टिगा कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने के बाद पलट गई।कार में छः लोग सवार थे सभी गंभीर रूप से घायल हो गए । मंगलवार को मदनपाल पुत्र राजेंद्र निवासी लाई फरीदपुर , जयकिशन पुत्र सोबरन सिंह निवासी बादल ,महेश सिंह पुत्र डोरीलाल , कुंवर पाल पुत्र अगन लाल, विवेक पुत्र सुरेश,
नरेश पाल पुत्र नत्थू सिंह निवासी मोगर थाना कुंवर गांव सभी कार में सवार होकर बदायूं से गांव आ रहे थे प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सभी शराब के नशे में थे और कार में भी शराब और पानी रखा हुआ था । लोगों का कहना है कि सभी कार में दारू पार्टी करते हुए आ रहे थे।चर्चा है कि कार चालक पीछे एक बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित खो बैठा जिसके बाद कार खाई में जाकर पेड़ से टकरा गई हादसा इतना जबरदस्त था कि तेज आवाज में धमाका हुआ जिसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई स्थानीय लोगों ने थाना पुलिस को सूचना दी मौके पर फोर्स के साथ पहुंचे थाना प्रभारी रामेंद्र सिंह ने बमुश्किल सभी घायलों को कार से बाहर निकाला ।कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस के द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया है जहां सभी का इलाज चल रहा है सभी घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।।

इस संबंध में थाना प्रभारी रामेंद्र सिंह का कहना है कि कार सवार बदायूं से कार में डीजल डलवाने के बाद वापस लौट रहे थे जहां कार पेड़ से टकरा गई जिसमें छः लोग गंभीर रूप से घायल हो गए सभी को एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल में भर्ती कराया है सभी शराब के नशे में थे ।।