प्रदेश सरकार के 8 वर्ष व केंद्र सरकार के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर बदायूं क्लब में आयोजित तीन दिवसीय प्रदर्शनी /मेले के आयोजन मे मंगलवार शाम के सत्र में सांस्कृतिक सुगम संगीत संध्या का आयोजन शाम किया जाएगा। जिसमें लखनऊ के कलाकार साजन भारद्वाज, हितेश भारद्वाज, वंदना अस्थाना आदि द्वारा सुगम संगीत, लोक संगीत भजन की मनमोहन व मधुर प्रस्तुति दी गई।
इस अवसर पर अधिकारी व आमजन मौजूद रहे।