8:03 pm Friday , 18 April 2025
BREAKING NEWS

श्री राम चंद्र मिशन, हार्टफुलनेस संस्था का बदायूं के कई गांवों में लगा केम्प

।*******——————बदांयू 25 मार्च। राम चंद्र मिशन व भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के संयुक्त तत्वाधान में आज सालारपुर के रजलामई और उझानी के ग्राम भरकुइयां में समापन हुआ। कल अम्बियापुर ब्लॉक के ग्राम अगौल, कुदरनी, नगला खुर्द में शुरू हुआ।आज अम्बियापुर के ग्रामों में दूसरा दिवस पूर्ण हुआ। इसके अतिरिक्त आज सालारपुर ब्लॉक के कुछ गाँव में भी एकात्म अभियान शुरू हुआ। आज भरकुईयां ग्राम में समापन दिवस पर उपस्थित जिला पूर्ति अधिकारी श्री रमन मिश्र द्वारा कहा कि जीवन में हर कोई खुशी चाहता है जिसके लिए हार्टफुलनेस की सहज मार्ग पद्धति से किये जाने वाले ध्यान जो प्राणाहुति के साथ किया जाता है, वह सहायक होता है। उन्होंने कहा कि तीन माह के अभ्यास से अपने भीतर की यात्रा पथ पर चलने में पारंगत हो जाते हैं। साथ ही बताया कि आध्यात्मिकता में हम अपने ऊपर के समस्त मानसिक बोझों को हटा दे और सरलता से जीवन जियें। अनुज सक्सेना ने कहा हार्टफुलनेस में तीन दिनों में तीन सीटिंग कराई जाती है जो हृदय में आध्यात्मिक बीजारोपण हेतु आवश्यक है। प्रशिक्षक नीरज कुमार और अशोक कुमार सिंह, लखन सिंह द्वारा ध्यान सत्रों को आयोजित किया गया। बच्चों के विकास के लिए नीरज कुमार ने ब्राइटर माइंड प्रशिक्षण के सबंध में व्यापक जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रशिक्षण द्वारा बच्चों के मष्तिष्क का विकास किया जाता है जिससे बच्चे रचनात्मकता, और बुद्धि विकास को प्राप्त कर सकते हैं।

विभिन्न गाँव में एकात्म शिविर में प्रशिक्षक लखन सिंह, नीरज कुमार और अशोक कुमार सिंह द्वारा संचालित करते हुए ध्यान के माध्यम से तनाव मुक्त जीवन जीने का मंत्र दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कीर्ति गोयल, सपना, अवनेश्वर सिंह, मनोहर सिंह, रोहित, अजय राठौर, सपना, पुष्पेन्द्र सिंह, नेम सिंह, प्रिंसी, रेखा, हिमांशु , ममता, संजीव कुमार सिंह, मिथलेश, महेश राठौर, सुनील, आदि का विशेष सहयोग रहा।