11:07 pm Friday , 18 April 2025
BREAKING NEWS

भारतीय किसान यूनियन टिकैत द्वारा आपातकालीन पंचायत

बदायूं 25 मार्च भारतीय किसान यूनियन टिकैत के द्वारा आपातकालीन पंचायत करके सरकार की नीतियों के विरोध में प्रदर्शन किया 28 मार्च को जिला मुख्यालय पर संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर महामहिम राष्ट्रपति महोदया को ज्ञापन सोपा जाएगा आपातकालीन पंचायत को मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना जिला अधिकारी कार्यालय के सामने संबोधित कर रहे थे उन्होंने विकासखंड उझानी के पालिया गांव की समस्या को उठाते हुए कहा पालिया गांव में सैकड़ो लोगों से केवाईसी के नाम से अंगूठा लगवा कर सैकड़ो लोगों से ठगी कर ली गई इस बाबत एक ज्ञापन जिला अधिकारी महोदय के कार्यालय में सोपा गया मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना ने कहा सरकार गेहूं खरीद एम एसपीपर के ज्यादा रेट पर पाबंदी लगाना किसान विरोधी नीति है हम चाहते हैं की एम एसपीपर कानून बने कभी भी एसपी से ज्यादा रेट पर खरीद नहीं होनी चाहिए किसानोकी लूट व्यापारियों को छूट जब तक सरकारी खरीद होगी तब तक किसानों का गेहूं का भाव बढ़ेगा नहीं और यह पाबंदी हमेशा के लिए लगाई जाए खरीद बंद होने के बाद भी व्यापारी कीमत नहीं बढ़ा सकता इसी कानून की तो लड़ाई लड़ी जा रही है उन्होंने कहा ग्रामीण क्षेत्र की भारी विद्युत कटौती की गई है अब 7 घंटे विद्युत सप्लाई मिलेगी योगी सरकार ने फरमान जारी कर दिया है इस फ़रमान के बाद राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर ग्रामीण क्षेत्र की विद्युत कटौती पर नाराजगी व्यक्त करते हुए का विद्युत कटौती इस समय करना किसानोकी बर्बादी है क्योंकि कछियाना फसल मक्का जैसी फसलों को बड़ा नुकसान होने की संभावना उन्होंने कहा किसानों को खेती किसानी से नुकसान पहुंचा कर ही पूंजी पति और उद्योगपतियों के हवाले की जा सकती है मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना ने थाना वजीरगंज में निर्माणाधीन पुलिस बल पर भूमाफियाओं को करने का विरोध भी किया उन्होंने बताया कोटरारसूल गांव में शंकर लाल ने अपनी पत्नी के नाम एक जमीन खरीदी जिसका बैनामा भी है और मुकदमा सिविल न्यायालय में चल रहा है उसके बाद भी तमाम सिखाती पत्र देने के बाद पुलिस बल पर निर्माण कराया जा रहा है जिसका ज्ञापन अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के कार्यालय में सौंप दिया गया हैइस अवसर पर मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना ने कहा 28 मार्च के लिए सभी पदाधिकारी कार्य करता मालवीय आवास गृह में 11:00 बजे तक एकत्र हो इस अवसर पर मंडल सचिव विनोद बाबू सक्सेना व जिला महासचिव नरेंद्र कुमार सक्सेना व राजेश कुमार सिंह शंकर लाल राजपूत भीमसेन राजपूत इरफान अली अजब सिंह राजपूत रामबाबू कश्यप पूरनलाल पाली वीरेंद्र पाली भारी संख्या में लोग मौजूद रहे