10:31 pm Friday , 18 April 2025
BREAKING NEWS

आईपीएल -जीरो पर लग रहे लाखों के दांव, एमपी राजस्थान की लाइन से ऑनलाइन सट्टा

।********* उझानी बदायूं 25 मार्च।

आईपीएल में इस बार जीत-हार व टॉस ही नहीं, बल्कि जीरो पर भी लाखों के दांव लग रहे हैं। ऑनलाइन सट्टे का यह खेल राजस्थान के जयपुर व मध्यप्रदेश के भोपाल से लाइन लेकर शुरू किया गया है। मध्यप्रदेश व राजस्थान में बैठे बुकीज अलग-अलग इलाकों में बैठे अपने एजेंटों के जरिये खेल संचालित कर रहे हैं। वहीं मैचों पर सट्टा लगाकर युवा बर्बाद हो रहे हैं।

सूत्राें का कहना है कि आईपीएल सट्टेबाजी में हार-जीत या टॉस पर दांव लगाना आम बात है। इस बार शहर में चल रहे सट्टेबाजी के खेल में जीरो पर भी दांव लग रहे हैं। मसलन किसी बल्लेबाज के जीरो पर आउट होने को लेकर भी सट्टा लगाया जा रहा है। इसके अलावा मैच या पारी में कितने बल्लेबाज जीरो पर आउट होंगे, 6 ओवर,दस ओवर में कितने रन बनेंगे इस पर भी लाखों के वारे न्यारे हो रहे हैं।

सूत्रों का कहना है कि भोपाल व जयपुर से लाइन लेकर शहर में अलग-अलग स्थानों पर बैठे एजेंट ऑनलाइन सट्टा संचालित कर रहे हैं। यह पूरा खेल ऑनलाइन चल रहा है। इसमें दांव लगाने से लेकर पेमेंट तक ऑनलाइन ही जमा व भुगतान होता है। व्हाट्सएप के साथ ही वॉइस कॉलिंग के लिए एजेंट व सट्टा खेलने वाले मोबाइल एप का भी इस्तेमाल करते हैं।
शहर में अधिकतर गली मोहल्लों में बड़े पैमाने पर ऑनलाइन सट्टा चल रहा है नगर में धंधेबाज बड़े पैमाने पर ऑनलाइन सट्टा संचालित कर रहे हैं, युवा बर्बाद हो रहे हैं।——————————————— सट्टे के काले कारोबार का ईमानदारी से होता है लेन-देन ‌ ————————————–किसी को कहीं आने-जाने की जरूरत नहीं किक्रेट मैच का सारा सट्टेबाजी का खेल मोबाइल से आनलाईन संचालित हो रहा है‌। पेमेंट का लेन-देन भी मोबाइल के जरिए ही किया जा रहा है। वह भी पूरी इमानदारी से। —————————————– राजेश वार्ष्णेय एमके।